भिण्ड, 26 अगस्त। इंदौर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जो बल पूर्वक मारा गया। उसके विरोध में मेहगांव-भिण्ड तिराहे पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर के निर्देशन में छात्र नेता अंशुल शुक्ला के नेतृत्व में सैकडों छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने का प्रयास किया। तभी प्रशासन ने वाटर कैनन का उपयोग कर छात्रों से पुतले को जलने से बचाया। एनएसयूआई ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला दहन कार्यक्रम में भोला गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक भदौरिया, अंशु भदौरिया, कृष्णा गुर्जर, अभय भदौरिया, रिकी चौहान, मयंक चौहान, नगर अध्यक्ष आनंद भदौरिया, अमन चौधरी, आशीष ओझा, छोटू सिकरवार, हेमंत राठौड, इरशाद खान, नेपाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।