भिण्ड, 26 अगस्त। एनएसयूआई के सदस्यों पर इंदौर में हुए लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को दबोह एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला दहन कर दिया।
दबोह में छात्र संगठनों द्वारा पुलिस को अवगत कराया था कि नगर के कोंच तिराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला चलाया जाएगा। इस पर दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने पुतला न जल पाए इसके लिए उन्होंने पुलिस की पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की थी और इसके लिए रावतपुरा थाना प्रभारी को भी दबोह बुला लिया गया था। लेकिन पूरे समय पुलिस पुतला जलाने वालों के पीछे लगी रही पर एनएसयूआई के सदस्यों ने पुलिस को चकमा देकर गणेश चौक पर एनएसयूआई अध्यक्ष रामकुमार कुशवाह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला जला दिया। लेकिन एनएसयूआई के सदस्यों ने पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखकर अपने निर्धारित स्थान कोच तिराहा पर पुतला दहन नहीं कर पाए।
अब देखना है कि दबोह पुलिस इन सदस्यों पर कोई कार्रवाई करती है कि नहीं, यह समय बताएगा। फिलहाल मुख्यमंत्री का पुतला जलाने में सफल हो ही गए। एनएसयूआई के सदस्यों में शेरसिंह कौरव, मुवीन पठान, शिवम कौरव, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।