हिमांशु कॉन्वेंट स्कूल दबोह पहुंचे मेडिकल ऑफिसर डॉ. शर्मा
भिण्ड, 26 अगस्त। शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर इन दिनों वरिष्ठ अधिकारी लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस तारतम्य में नगर दबोह में 25 वर्षों से संचालित हिमांशु कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को मेडिकल ऑफिसर दबोह डॉ. सोनू शर्मा पहुंचे और उन्होंने कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं आठवी कक्षा के बच्चों को लगभग दो घण्टे तक पढाया।
इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. सोनू शर्मा ने बच्चों से कई अहम सवाल भी पूछे, जिसका बच्चों ने सीधी तरह से जवाब दे दिया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप मुझे पहचानते हैं तो बच्चों ने कहा नहीं, लेकिन जब उन्होंने बच्चों को अपना परिचय डॉक्टर के रूप में दिया तो बच्चे उठ कर खडे हो गए और उनका सम्मान किया। स्कूली बच्चों की शिष्टाचार एवं पढाई को देख मेडिकल ऑफिसर डॉ. सोनू शर्मा खुश हुए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधा मिलने पर यह बच्चे बहुत आगे बढेंगे और इसी में से कोई बच्चा अपने मां-बाप के अलावा विद्यालय, जिला और देश का नाम रौशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ विद्यालय की विधि व्यवस्था के बारे में जिस स्कूल की शिकायत आएगी या जहां बच्चों के पढाई के प्रति लापरवाही बरती जाएगी, वहां की जानकारी शिक्षा विभाग तक पहुंचाकर करवाई की जाएगी। हमारा उद्देश्य पढेगा इण्डिया, बढेगा इण्डिया, गरीब, अनाथ आदि छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार वालों के साथ डॉ. सोनू शर्मा 24 घण्टे सेवा में उपलब्ध हैं।