शंकर खाद बीज भण्डार पर प्रधानमंत्री लाइव कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 27 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को सवा लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को राष्ट्र को समर्पण किया गया, साथ ही यूरिया गोल्ड सिल्वर कोटेड यूरिया का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ कृषि राकेश शर्मा, ग्रामीण कृषि बिस्तार अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में किसानों ने शंकर खाद बीज भण्डार प्रोपराइटर शंकर शिवहरे गांधी रोड मेहगांव पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के किसान संबंधी कार्यक्रम को लाइव देखा और उनके द्वारा दी गई जानकारी को किसानों तक पहुंचाने का संकल्प लिया तथा ग्रामीण क्षेत्र से भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान सुदामा सिंह मुस्तरी, परमाल सिंह बघौरा, रामगोपाल मुस्तरी, मानसिंह मुस्तरी, भगवती थापक, श्यामू शिवहरे, राजेश व्यास सायना ने लाइव कार्यक्रम में भाग लिया।