कारगिल विजय दिवस हमारे शौर्य का प्रतीक है : संजीव नायक

भिण्ड, 27 जुलाई। लहार नगर में पुरानी तहसील स्थित जय स्तंभ पर युवाओं द्वारा कारगिल विजय में शहीद हुए शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि कारगिल विजय हमारे शौर्य का सूचक है, आज देश के बाहर के दुश्मनों से अधिक देश के अंदर पल रहे आंतरिक दुश्मनों से जिनमें भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी प्रमुख हैं, जो देश को खोखला कर रहे है। हम सबको जातिगत भेद भूलकर देश हित में काम करना होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव शर्मा ने कहा कि युवाओं को एकजुट होकर जातिगत भेद समाप्त कर मिलकर कार्य करना चाहिए, देश से बढकर कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम को अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास बिरथरे ने भी संबोधित किया एवं शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। श्रृद्धांजलि देने वालों में देवेन्द्र कुशवाह एडवोकेट, नीलेश कनेरिया, विकास राठौर, बसिम अली, संजू दोहरे, पुष्पेन्द्र चौधरी, अरविन्द वाल्मीकि, शिवम वाल्मीकि, आशीष कुमार दोहरे, संकल्प, शिवम भदौरिया, विशाल दीक्षित, अजीत शाक्य सहित तमाम युवा मौजूद थे।