कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर अमर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 27 जुलाई। करगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर इंडियन बैटरंस ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी एवं पूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय के युद्ध स्मारक पर एकत्रित होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए हमारे 527 वीर सैनिकों की स्मृति में पुष्प चक्र और पुष्पाहार चढ़ाकर श्रृद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम में आईपीओ के जोनल प्रेसिडेंट सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर शिवबहादुर सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष कैप्टन भद्रपाल सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष परम सिंह भदौरिया एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी कैप्टन जगपाल सिंह राजावत, नरेश सिंह भदौरिया, जयदीप सिंह राजावत फौजी सरकार, सुनील शर्मा एवं भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जॉन प्रेसिडेंट सुरेश सिंह तोमर ने कहा कि युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को हमेशा इसी प्रकार से जब तक दुनिया रहेगी तब तक याद किया जाएगा, शहीद कभी मरता नहीं, वह अपनी शहादत देकर अमर हो जाता हैं। जिलाध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और वीर शहीदों को याद किया। वीर शहीदों की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ‘वीर शहीद अमर रहें’ का जयघोष कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन कालीचरण शर्मा ने इंडियन बैटरंस ऑर्गनाइजेशन की सदस्यता ग्रहण की, साथ ही मेहगांव तहसील की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं बखूबी संगठन के निर्देशानुसार पूरा करूंगा।