आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

भिण्ड, 09 जुलाई। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बजरिया के हार में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अहिवरन पुत्र स्व. आशाराम गुर्जर निवासी ग्राम बजरिया थाना अटेर ने थाना पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम रामकेश पुत्र सुल्तान गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम बजरिया गांव के हार में रामधनी कुशवाह के खेत में था, उसी समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और रामकेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।