ग्राम पंचायत लहचूरा में सीवर लाइन में डलवाए जा रहे थर्ड क्वालिटी के पाइप

भिण्ड, 09 जुलाई। मालनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत लहचूरा में सरपंच सचिव अपनी मनमर्जी तानाशाही कर रहे हैं। लहचूरा की जाटव बस्ती में लगभग दो माह पहले सीवर लाइन डालने के नाम पर रोड को पूरी तरह खोद दिया गया, जिस कारण वहां के लोगों और महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सीवल लाइन के कार्य के लिए जो पाइप मंगाए गए हैं उनकी क्वालिटी काफी खराब है। जिसको वहां के लोगों ने देख कर ही सरपंच को मना किया कि ऐसे पाइप ना डाले जाएं, इसमें मजबूत पाइप एवन क्वालिटी या सीमेंटेड पाइप डाले जाएं, जिससे कि काफी समय तक चल सकें। लेकिन सरपंच अपनी तानाशाही के आगे लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है। वह कहता है कि पाइप तो यही डालेंगे, जिसको जैसा लगे वह करे। वहां की जनता सरपंच के कार्य से खुश नहीं है और काफी आरोप-प्रत्यारोप जनता द्वारा सरपंच पर लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूरे गांव के अंदर सिर्फ एक ही सीसी का काम किया गया है जो कि सरपंच ने अपने घर के बाहर करवाई है। इसके अलावा गांव में गलियां नालियां बद से बदतर हैं।
इस बारे में जो मेरे द्वारा सरपंच को कॉल किया गया तो उन्होंने जानकारी दी कि अगर वहां के लोगों को सीवर लाइन का काम नहीं करवाना तो मैं सीसी और साइड से नाली बनाकर छोड दूंगा, जो भी पाइप लाए गए हैं वह इंजीनियर की जानकारी में लाए गए हैं। लोगों का कहना है एक साल के अंदर सरपंच द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया, जिससे कि हम लोगों को किसी प्रकार की राहत मिली हो और जानकारी यह मिली है कि कार्य के लिए पैसे धडल्ले से निकाले जा रहे हैं।

इनका कहना है-

यह जो पाइप सीवर लाइन के लिए आए हैं, यह पाइप इंजीनियर द्वारा बता कर खरीदे गए हैं।
तहसीलदार बघेल, सरपंच पति लहचूरा

मुझे इन पाइपों की कोई जानकारी नहीं है, सरपंच ने गलत बोला है, मुझे नहीं पता यह पाइप कहां से कैसे खरीदे हैं, अगर पाइप खराब है तो उन्हें वापस किया जाएगा।
पंजाब कुमार, इंजीनियर