सर्पदंश से किसान की खेत में मौत

भिण्ड, 09 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कृपे का पुरा के हार में खेत पर काम कर रहे एक प्रौढ का शव मिला। परिजनों का कहना है कि उसे किसी जहरीले कीडे या सर्प ने काटा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मेघसिंह नरवरिया पुत्र रामसिंह नरवरिया निवासी ग्राम कृपे का पुरा ने गोरमी पुलिस को बताया कि उसका बडा भाई मेहताब सिंह नरवरिया उम्र 55 साल शनिवार को अपरान्ह अपने गांव कृपे का पुरा के हार में खेत में बाजरा बोने के लिए गया था। जब वह नहीं लौटा तो शाम छह बजे मेघसिंह ने खेत पर जाकर देखा तो उसका भाई मृत अवस्था में पडा मिला। उसे पैर की एडी में किसी सर्प जैसे जहरीले कीडे ने काटा लिया है।