भिण्ड, 12 सितम्बर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष 13 से 23 सितंबर तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्वेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। यह दवाई खासतौर से पेट में कीड़े के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है, जिससे बच्चों के शारीरिक विकास (स्वास्थ्य) में बढ़ौतरी होती है।
डीपीएमयू भिण्ड राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। इस हेतु आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण के दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एडवेण्डाजोल की गोली खिलाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत संपूर्ण जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। एक से 19 वर्ष तक के बच्चों के पेट में कीड़े होने से उनका शारीरिक विकास रूक जाता है और वे कमजोर ही रहते हैं। इस लिए एडवेंडाजॉल टेबलेट (कृमि नाशक) दवाई है, जो कि पेट के कीड़े मारने का काम करती है। 13 से 23 सितंबर तक चलने वाले नेशनल डी वार्मिंग प्रोग्राम के तहत डॉ. मिश्रा ने आम जन सामान्य से अपील की है कि वे एक से 19 वर्ष के नौनिहालों को एडवेण्डाजॉल की टेबलेट खिलवाएं।
जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक आज
भिण्ड। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में 13 सितंबर सोमवार को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में समिति सदस्य को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।