भिण्ड, 12 सितम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बगियापुरा में पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध को जान से मारने की नीयत से तीन लोगों ने कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में फरियादी बाल-बल बच गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 506, 34 भादवि, 3(1)(द)(ध), 3(2)(वी), 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लाखन सिंह पुत्र दीना जाटव उम्र 72 साल निवासी ग्राम बगियापुरा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को आरोपी रिंकू राजावत निवासी बगियापुराा एवं दो अज्ञात आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में फरियादी बाल-बाल बच गया।