भिण्ड, 17 जून। भारत निर्वाचन आयोग के एडिशनल सीईओ उमेश चंद्र उपाध्याय ने ईव्हीएम वेयर हाउस (गोडाउन) पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी फस्र्ट लेवल चेकिंग कार्य के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली।
उन्होंने एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल के इंजीनियरों से ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी को लेकर चर्चा की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही ईव्हीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, राहुल मीना, निर्वाचन सुपर वाइजर मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।