जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत डिबेट प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 08 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के जन भागीदारी पखवाड़ा (एक से 15 जून) के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी रेखा शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष कुमार दुबे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनभागीदारी पखवाड़े के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि रेखा शर्मा ने छात्रों से कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता एक संगठित घटना है, जहां प्रतिभागी अपने तर्क प्रस्तुत करते हैं या किसी विषय पर दो अलग-अलग दृष्टिकोणों से चर्चा करते हैं। वाद-विवाद में भाग लेने का मुख्य उद्देश्य दूसरों को अपने दृष्टिकोण के बारे में समझाना है। इस गतिविधि में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश प्रशिक्षिका रामजानकी, मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, मधू सोलंकी, सविता श्रीवास उपस्थित रहे।