भिण्ड, 08 जून। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापारी कांग्रेस के बैनर तले गोल मार्केट पर ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। साथ ही ऊमरी में लूट के दौरान व्यापारी मोह लाल सोनी की हुई मृत्यु पर उनको भी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर व्यापारी कांग्रेस के अध्यक्ष संजय भूता ने कहा कि ट्रेन हादसे में करीब 300 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश इस रेल हादसे के शिकार लोगों के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने उमरी में व्यापारी के साथ लूट की घटना के दौरान हत्या होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि जिले का व्यापारी आज भिण्ड में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन उसके साथ कोई न कोई घटना घटित हो जाती है। पुलिस तुरंत मामले का खुलासा करे और अपराधियों को जल्दी सलाखों में डाले। अन्यथा व्यापार कांग्रेस आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा, डॉ. अनिल भारद्वाज, नयन सिंह बाराकलां, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, आशुतोष शर्मा, अरविन्द अरेले, आयुष मिश्रा, विपुल जैन, कामिल खान, दीपू दुबे, अजय जैन, सोहन तिवारी, अनुरुद्ध त्रिपाठी, नीलेश पाठक, गोपाल बबेड़ी, मनोज जैन मामा, दीपक शर्मा, दीपक भदौरिया, पिंटू शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।