जनशिक्षण संस्थान भिण्ड ने 110 फूल और फलदार पौधे लगाए
भिण्ड, 05 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जी20 सम्मेलन के उपलक्ष्य में जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मटघाना में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मटघाना के सरपंच अनूप सिहं तथा सचिव श्याम सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष कुमार दुबे ने अतिथियों एवं ग्रामीणों को कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया एवं पर्यावरण की महत्ता के बारे में समझाया।
मुख्य अतिथि सरपंच अनूप सिंह ने बताया कि जब पेड़ लगाए जाते हैं, तो उस क्षेत्र की जैव विविधता में सुधार होता है। यह प्रजातियों के विकास को आगे बढ़ाता है और उनकी कमी या विलुप्त होने से रोकता है। पेड़ वैसे ही मिट्टी के उत्पाद देता है। आज अधिक लोग पौधारोपण के लाभ को समझते हैं और उसे अपना शौक बना रहे हैं। लोग अपने पड़ोस में पौधे लगा रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पेड़ों वाले स्थान पर हवा काफी स्वस्थ और स्वच्छ होती है। पेड़ लगाने से पक्षियों, गिलहरियों और अन्य प्रजातियों को भी मदद मिलती है, जिससे उन्हें भोजन और रहने की व्यवस्था मिलती है। कम से कम हम यह कर सकते हैं कि प्रकृति को वह प्रदान करने के लिए जो हमने उससे लिया है, बड़ी संख्या में पेड़ लगाएं। हम पूरी तरह से प्रतिपूर्ति नहीं कर सकते, फिर भी किसी भी दर पर आभारी रहें।
ग्राम पंचायत परिसर में जन शिक्षण संस्थान भिण्ड की ओर से 110 विभिन्न फूल और फलदार पौधे लगाए गए एवं सरपंच-सचिव ने उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में 205 ग्रामीणों ने सहभागिता की। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष कुमार दुबे, कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश उपस्थित रहे।