किशोरी स्पोर्ट्स क्लब में मनाया गया पर्यावरण दिवस
भिण्ड, 05 जून। पर्यावरण को शुद्ध करना है तो हमें स्वयं को जागरुक होना होगा और समाज को भी जागरुक करना पड़ेगा, सबसे पहले हमें खुद को ही प्रदूषण करना छोडऩा होगा तो वातावरण अपने आप शुद्ध हो जाएगा। यह बात डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने किशोरी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी और सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर में कही। इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, खेल प्रशिक्षक ब्रजबाला यादव, डॉ. रविकांत जैन, समाजसेवी श्रवण पाठक, जयदीप सिंह, फौजी, चंद्रजीत अवस्थी, गगन शर्मा, भूरे यादव, धीरज द्विवेदी, गोपाल सविता, श्याम दैपुरिया, सोनपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव सहित स्कूल स्टाफ, बच्चे तथा अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट पाठक और आभार प्रदर्शन श्रवण पाठक ने किया।
डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने कहा कि स्वयं से अनुशासित हो करके अपने आस-पास के वातावरण में अगर प्रदूषण नहीं फैलाएंगे तो एक समय ऐसा आएगा वातावरण स्वत: शुद्ध हो जाएगा। उन्होंने गीला कचरा और सूखा कचरा के बारे में भी विस्तार से बताया तथा प्रत्येक व्यक्ति से पेड़ लगाने का आह्वान भी किया। जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि हम अपने दरवाजे का पेड़ कटवा देते हैं और गमले में सजा लेते हैं और इस तरह प्रकृति के प्रेमी कहलाते हैं, इस अवधारणा से हमें बाहर निकलना होगा तभी पर्यावरण संरक्षण के मायने सिद्ध हो सकेंगे। डॉ. रविकांत जैन ने कहा कि पर्यावरण कोई ऐसा विषय नहीं है जो संक्षिप्त हो, धरती का कण-कण पर्यावरण से जुड़ा है, हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए कठोर कदम उठाने होंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने रखी। उन्होंने एक नारा धूल ना जाए श्वास नली में, पेड़ लगाओ गली गली में के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का आव्हान किया।
इस दौरान प्रांगण में वाटर स्पोर्ट्स एवं सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण शिविर में पर्यावरण जागरुकता के लिए निबंध शैली, चित्रकला प्रदर्शन और वक्तव्य कला प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व में बच्चों द्वारा चित्रकला का प्रदर्शन किया गया, सभी बच्चों ने छोटे-छोटे निबंध लिखकर के पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाई। वक्तव्य कला में अनुष्का यादव, व्योम अवस्थी, अभिनव शर्मा, प्रयांशी त्रिपाठी, सांभवी मीणा, बालक एवं बालिकाओं ने पर्यावरण पर बोलकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने स्विमिंग का प्रदर्शन भी किया और सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन साक्षी यादव, आस्था गुप्ता और त्रिपाठी ने करके सभी को अचंभित कर दिया। ज्ञातव्य रहे कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में पांच वर्ष से लेकर के 20 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं, जिन्हें माधव यादव ब्लैक बेल्ट, निश्चल यादव, साक्षी यादव प्रशिक्षक के तौर पर प्रशिक्षित कर रहे हैं।