सुप्रयास भिण्ड तथा बसेरा प्रयागराज ने किया फलदार पौधों का रोपण
भिण्ड, 05 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था सुप्रयास भिण्ड तथा बसेरा इलाहाबाद, शा. उत्कृष्ट उमावि. क्र.एक व दो की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज गुर्जर ने कहा कि आज पर्यावरण एक ऐसी आवश्यकता बन गई है, जिस पर हमें तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर और उनकी रक्षा करते हुए हम धरती के बढ़ते हुए तापमान को रोक सकते हैं।
संस्था के प्राचार्य जेएस चौहान ने कहा कि शा. उमावि क्र.एक व दो के क्षेत्रफल के हिसाब से यदि इस जगह का सर्वेक्षण किया जाए तो यहां का पौधारोपण का घनत्व काफी अच्छा है, जिसे और भी अच्छा करने की जरूरत है। व्याख्याता सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि अब बातें करने का समय नहीं है, तत्काल एक्शन की जरूरत है, क्योंकि धरती का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। उप प्राचार्य पंकज जयंत ने कहा कि यहां उपस्थित सभी छात्रों को एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
सुप्रयास के सचिव डॉ. मनोज जैन ने कहा कि जैसे जब कहीं आग लग जाती है तो हम उस समय रैली भाषण आदि नहीं करते हैं, अपितु तत्काल आग बुझाने की कार्रवाई करते हैं। आज हमारी धरती की स्थिति ऐसी ही हो गई है, अब हमें रैली भाषण की नहीं अपितु जन जागरण का काम करते हुए तत्काल पौधारोपण भी करते रहना होगा और इसके अलावा प्रकृति के पांचों मूल तत्वों की सुरक्षा का कार्य करना होगा। बढ़ती हुई हवा के प्रदूषण को रोकना है, बढ़ते हुए जल के प्रदूषण को रोकना है, बढ़ते हुए आकाश के प्रदूषण को रोकना है, बढ़ते हुए मिट्टी के प्रदूषण को रोकना है, तभी हम धरती को आग का गोला बनने से रोक पाएंगे। इसके पश्चात शा. उमावि क्र.दो के प्रांगण में फलदार पेड़ नींबू, आम, कटहल, मौसंबी तथा अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक तथा दो के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।