भिण्ड, 16 अप्रैल। लाड़ली बहना योजना से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए जिलेभर में नगरीय वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं और शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले सपने को साकार करने के लिए उनके द्वारा चलाई जा रही योजना लाड़ली बहना योजना का कार्य संपूर्ण जिले में अति उत्साह के साथ तीव्र गति से हो रहा है। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए अपने नजदीकी शिविरों में जाकर अपना पंजीयन करा रही हैं। जिले की लाड़ली बहनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आशीष देते हुए कहा कि शिवराज भैया हम सभी बहनों का हाथ थामकर एक भाई का फर्ज निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज भैया द्वारा लाई गई इस महिला हितेषी/ बहना हितेषी योजना से लाखों बहनें लाभान्वित होंगी और प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।