लहार क्षेत्र की जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा : अम्बरीश शर्मा

भिण्ड, 16 अप्रैल। लहार नगर के उपाध्याय गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को समापन किया गया था। एक विशाल भण्डारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। लहार विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने इस श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ में तन-मन से बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और हमारे कार्य में सहयोग किया।
इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने क्षेत्र के समस्त लोगों से कहा है कि इस पुनीत कार्य में आप सभी लोगों ने जो सहयोग किया है उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा और समय-समय पर आप लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने कथा समापन के बाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतना बड़ा कार्य संपन्न करा सकूंगा, लेकिन आप सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सहयोग से इतना बड़ा कार्य सफल रहा। इस काम में सदैव आभारी रहूंगा। उन्होंने भावुक होते हुए यह भी कहा कि मैं लहार विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा रहूंगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।