केएएमपी संगठन ने मनाया 130वां नन्ही परी स्वागत महोत्सव

बिटिया के जन्म पर धूमधाम से कराया गृह प्रवेश

भिण्ड, 14 अप्रैल। केएएमपी संगठन की अनवरत जारी मुहिम ‘नन्ही परी स्वागत महोत्सव’ में एक नया अध्याय शुक्रवार को जुड़ा। जब लहार रोड निवासी बाबूराम मिश्रा के नाती आनंद मिश्रा लेखापाल महिला एवं बाल विभाग भिण्ड को पुत्री प्राप्त हुई। कन्या के स्वागत कार्यक्रम की श्रृखंला को उनके द्वारा खूब सराहा जाता रहा है। आज जब उनके घर में भी कन्या का जन्म हुआ तो श्रीमती अलका-आनंद मिश्रा ने भी इस कार्यक्रम को धूमधाम से करने का निश्चय किया और शुक्रवार को बिटिया के परिजनों द्वारा टीम केएएमपी से संपर्क कर कन्या के प्रथम गृह आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया।
केएएमपी संगठन की परंपरानुसार बैण्ड बाजों के साथ कन्या को घर लाया गया, इसके साथ ही बिटिया की बुआ श्रीमती शकुंतला और दादी श्रीमती धनवंती मिश्रा सहित घर की कन्याओं राधिका, शिवानी, दीप्ति आदि ने घर पर कन्या का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए कन्या के पदचिन्होंं की छाप ली और बिटिया के साथ माता-पिता और बुआ का भी स्वागत किया गया। मिष्ठान के साथ बिटिया का तुलादान भी कराया गया और कलश आचमन के साथ कन्या का गृह प्रवेश भी कराया गया।
बिटिया के बड़े ताई-ताऊ श्रीमती पिंकी-जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले ही हमारी एक बिटिया का विवाह होकर वह अपने ससुराल गई थी और आज पुन: एक कन्या का गृह प्रवेश निश्चित ही एक नई रौनक और बहार लेकर आई है, वहीं छोटे ताई-ताऊ श्रीमती दुर्गा-हरिदत्त मिश्रा भी परिवार में बिटिया के जन्म को लेकर उत्साहित रहे, उन्होंने कहा कि अपनी बिटिया का इस प्रकार स्वागत करके हमें बहुत खुशी हो रही है। केएएमपी टीम के इस सामूहिक प्रयास से आए दिन गृह आगमन कार्यक्रम होते रहते हैं। जिससे निश्चित ही समाज मे बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड के कर्मचारी अनिल कुमार शर्मा, अजय सक्सेना, कमलेश कुमार दुबे, अतुल शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, केएएमपी संगठन सदस्य प्रभात राजावत, प्रदीप भदौरिया, अखिलेन्द्र तोमर, विशाल कुशवाह, मनु जोशी, सतेन्द्र चौहान, मुकेश राठौर, दीपू शाक्य, अरुण शाक्य, तिलक सिंह भदौरिया एवं परिवार से बाबा रामप्रकाश मिश्रा, अम्बिकादत्त मिश्रा, भाभी-भाई श्रीमती रागिनी-रोहित मिश्रा, मोहित मिश्रा और अश्विनी मिश्रा, अनमोल शर्मा, बहन श्रीमती सोनम-प्रभात त्रिपाठी, राधिका, शिवानी, दीप्ति, मौसी-मौसा श्रीमती वर्षा-वेदप्रकाश शर्मा, आएशा शर्मा, मामी-मामा श्रीमती रिंकी-अखिलेश शर्मा, अंकित, आदित्य, गौरव एवं मित्रगण सतीश पाठक, उपेन्द्र सिंह राठौर सहित नगरवासी उपस्थित रहे।