एसडीएम ने ज्ञापन लेने से किया इनकार
भिण्ड, 14 अप्रैल। जनपद पंचायत गोहद में पंचायत सचिव संगठन ने जनपद पंचायत गोहद द्वारा कार्य की अधिकता होने के कारण विभिन्न विभागों के कार्यों में ड्यूटी लगाने के कारण सीएम समारोह में पथ प्रदर्शक बनाए जाने एवं विगत तीन माह से वेतन न मिलने के कारण गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है एवं लाड़ली बहना योजना में ड्यूटी होने के बाद भी अन्य कर्मचारियों के सहयोग न करने से सचिव संगठन जनपद पंचायत गोहद द्वारा तीन दिवस 15 से 17 अप्रैल तक का सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णण लिया है। जिसको लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहद के नाम पंचायत इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिसकी सूचना देने के लिए जब सचिव संगठन एसडीएम कार्यालय पहुंचा तो एसडीएम ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया और कहा कि पहले कार्यक्रम आवश्यक है, उसके बाद आवेदन ले लिया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में महिला सचिवों ने कहा कि बस लेने के लिए एवं लोगों को एकत्रित करने तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी उनकी ड्यूटी लगाई गई है, इस बात पर एसडीएम ने सचिवों को समझाइश दी कि पुरुष पटवारियों की भी ड्यूटी लगा दी जाएगी, हालांकि सचिव संगठन द्वारा दिया जाने वाला ज्ञापन एसडीएम के न लेने से सचिव असंतुष्ट हैं, उन्होंने सामूहिक रूप से अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है।