भिण्ड, 12 अप्रैल। मप्र जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर संस्था सालिमपुर द्वारा ग्राम रेपुरा में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समितियों के सदस्य, नवांकुर संस्था से प्रभारी सुरेश शर्मा, सह प्रभारी अवधेश शर्मा आदि उपस्थित हुए। बैठक में बताया गया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना पर अधिक से अधिक महिलाओं के फार्म व केवाईसी हो, इसके लिए गांव-गांव में जाकर महिला को आमंत्रित करें। कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रह पाए।