नि:शुल्क आयुष मेगा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर आयोजित

भिण्ड, 07 अप्रैल। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा नि:शुल्क आयुष मेगा परामर्श योग एवं जनजाग्रति शिविर का आयोजन मेहगांव क्षेत्र के ग्राम मानहड़ में किया गया। जिसमें कुल 265 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बच्चों को योग सिखाया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि रोगों का परीक्षण एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिक और होम्यो पैथिक औषधियां वितरण एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को आयुष विभाग के क्रियाकलापों में योग से निरोग, स्वर्ण प्राशन योजनाओं आदि की जानकारी दी। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल राठौर, डॉ. योगेन्द्र राजपूत, डॉ. आरती, सरपंच अनिरुद्ध सिंह भदौरिया, आयुर्वेदिक कंपाउण्डर हरिमोहन चौरसिया, राजदीप भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।