ग्वालियर, 12 मार्च। शहर एवं उसके आस-पास झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के शिक्षा के लिए सदैव समर्पित संस्था सेवार्थ पाठशाला द्वारा समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं, प्रशासन की मदद से जो बच्चे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं उनके कल्याण हेतु हमारे देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज के सर्वांगीण विकास हेतु जो योजनाएं सरकार द्वारा चल रही है। उनको आमजन तक पहुंचाने हेतु समय-समय पर बच्चों के बीच उद्बोधन, व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी एवं अन्य तरीकों से उन्हें अवगत कराया जाता रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राहुल पाठक ने महिला बाल विकास द्वारा लड़कियों के विकास हेतु भ्रमण एवं उनके लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विवेचना की। उन्होंने कहा कि किसी समाज और राष्ट्र के उत्थान में पुरुष और नारी शक्ति का समान योगदान होता है।
इसी क्रम में रविवार को आनंदालय के बच्चों के बीच महिला एवं बाल विकास अधिकारी राहुल पाठक, तहसीलदार श्रीमती शारदा पाठक, केआरजी की प्राध्यापिका एवं एनएसएस की संयोजक श्रीमती वीणा शुक्ला, संजय झवर, मोहनलाल सहित 10 शिक्षक एवं 150 छात्र-छात्राएं एवं एनएसएस के 30 बच्चों के बीच श्रीमती शारदा पाठक ने सभी बच्चों को रंग पंचमी एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह की शुभकामनाओं के साथ किसी भी समाज एवं देश के सर्वांगीण विकास हेतु महिलाओं की भूमिका, प्रशासन एवं राजनीति में महिलाओं की भागीदारी विषय पर एनएसएस केआरजी की छात्राएं एवं पाठशाला की लड़कियां उन्हें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में हमें किस तरह तैयारी करनी विषय पर अपने उद्बोधन दिए। श्रीमती बीना ने शिक्षा के क्षेत्र में एनएसएस की छात्राओं का समाज में क्या सहयोग होना चाहिए एवं केआरजी की छात्राएं किस तरह अपनी भागीदारी वहन करें इस विषय पर अपने विचार रखे।
पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित ने सभी अतिथियों के स्वागत वंदन के साथ-साथ सेवार्थ पाठशाला द्वारा सभी शाखाओं में एनएसएस की छात्राओं, महिला एवं बाल विकास, प्रशासन सभी के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी के बच्चे विशेषकर बच्चियां उनके विकास हेतु हम लोग क्या क्या प्रयास कर रहे हैं विषय पर अपने विचार रखें। रंग पंचमी ये मंगल दिन प्रसन्नता, प्रगति और सुखी व संपन्न जीवन का पथ प्रशस्त करे। नवीन प्रेम का सृजन करे। आप शतायु हों और अपने परिवार व कुल की उन्नति के कारक बनें। समाज सेवा और ईश्वर भक्ति की भावना के साथ आप सांसारिकता से सदा मुक्त रहें। कार्यक्रम का संचालन पाठशाला समूह के संयोजक मनोज पाण्डे एवं आभार पाठशाला समूह के कोषाध्यक्ष मोहनलाल ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।