गुदावालि में 37 लाख से बनी गौशाला का दंदरौआ महाराज ने किया शुभारंभ
भिण्ड, 11 मार्च। मेहगांव विकास खण्ड की ग्राम गुदावली में 37 लाख से बनी नवीन गौशाला का शुभारंभ दंदरौआ महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्व श्री रामदास महराज जी ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक गाय पालना या गोद लेना चाहिए। जिससे गौसेवा के साथ-साथ भगवान की सेवा का लाभ भी मिल सके। क्योंकि गाय में 33 कोटि देवी देवता विद्यमान रहते हैं। गाय के गोबर में लक्ष्मी जी और गौमूत्र में सरस्वती जी का निवास होता है। गाय पालने से हमारा घर पवित्र होने के साथ ही कई रोगों से छुटकारा मिल जाता है।
प्रत्येक पंचायत में हो एक गौशाला
इस अवसर पर अतिथि अशोक भारद्वाज ने कहा कि आवारा मवेशी से किसान बुरी तरह परेशान है, इसलिए प्रत्येक पंचायत में एक गौशाला होनी चाहिए और उसका सही से संचालन हो ये बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों से भी अपील की कि प्रत्येक पंचायत में गौशाला हो और उनका सही से निर्वहन हो ऐसा प्रयास किया जाए।
केपी सिंह ने दी नवीन बोरवेल की सौगात
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया ने गौशाला में नवीन बोरवेल जल्द ही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौशाला की देख-रेख में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सरपंच मानसिंह गुर्जर, प्रेमदास जी महाराज, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, गिर्राज गुर्जर भी उपस्थित रहे।
नहीं पहुंचे मंत्री-सांसद एवं अधिकारी
ग्राम गुदावली में शनिवार को गौशाला का शुभारंभ रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन शिला पट्टिका में बतौर विशिष्ट अतिथि भूपेन्द्र सिंह कैबिनेट मंत्री मप्र शासन, अरविंद सिंह भदौरिया कैबिनेट मंत्री मप्र शासन, गोविन्द राजपूत प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मप्र शासन, श्रीमती संध्या राय सांसद, ओपीएस भदौरिया राज्यमंत्री मप्र शासन, मुकेश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, श्रीमती कामना सिंह भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष भिण्ड के नाम दर्ज हैं, जबकि इनमें से मंत्री सहित अधिकतर नेता जिले में ही मौजूद थे। बावजूद इसके इन विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की।