कल होगी भजन संध्या एवं भण्डारा
भिण्ड, 11 मार्च। शहर में इस बार सांई बाबा का 12वां पालकी चल समारोह 12 मार्च को धूमधाम से निकाला जाएगा। वहीं 13 मार्च को भण्डारे के साथ बाहर से आए हुए गायक कलाकारों द्वारा सांई बाबा के भजनों का गायन भी किया जाएगा। यह जानकारी श्री भैरों काली सांई धाम मन्दिर के महंत पं. अमित कृष्ण शास्त्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
बाल महंत पं. अमित कृष्ण शास्त्री कहा कि सांई बाबा का यह 12वां पालकी चल समारोह है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले तीन साल यह पालकी यात्रा नहीं निकाली जा रही थी। लेकिन इस बार फिर से सांई बाबा की पालकी भिण्ड शहर में निकाली। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को शाम चार बजे छोटी गढ़ैया काली माता मन्दिर भिण्ड से संाई बाबा का पालकी चल समारोह शुरू होगा, जो बजरिया किला रोड होते हुए परेड चौराहा, बतासा बाजार से वापस छोटी माता गढ़ैया पर समाप्त होगा। 13 मार्च को भण्डारे के साथ बाहर से आए हुए गायक कलाकारों द्वारा सांई बाबा के भजनों का आयोजन भी किया जाएगा। सांई बाबा चल समारोह समिति ने भक्तजनों से सांई बाबा के चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।