भगवान परशुराम का किरदार निभाने वाले कुलदीप का देहांत

भिण्ड, 09 मार्च। विगत वर्ष परशुराम भगवान की जयंती पर भिण्ड में निकाले गए चल समारोह में भगवान परशुराम का किरदार निभाने वाले कुलदीप दोनेरिया का देहांत हो गया। अभी उनकी उम्र महज 30 वर्ष के करीब थी और उनके देहांत से उनके परिवार, नाते रिस्तेदार व मित्र शोक में है।
बताया गया कि ग्राम रमा निवासी रमेश दोनेरिया के छोटे पुत्र थे। विगत दिनों उनका स्वास्थ्य खराब होने से बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के अम्रता अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इस पर भिण्ड परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उर्फ सोनू ने शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भगवानदास बाबा, पूर्व विधायक हेमंत कटारे, अटेर विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा, माधोराम शर्मा दरोगा, कृपाशंकर शर्मा, अनिल बोहरे, मुकेश लावन, जगदीश ठेकेदार बढ़पुरा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, राहुल थापक, संदीप पराशर, राजीव बरुआ पीडोरा, सूरज बरुआ, आदित्य पुरखा, संतोष त्रिपाठी, अजीत शर्मा रैपुरा, राहुल कटारे आदि ने शोक व्यक्त किया है।