भिण्ड, 09 मार्च। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम अजनौल स्थित जटाधारी हनुमान जी के मन्दिर के महंत शतानंद महाराज ने दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत रामदास जी महाराज को आश्रम सौंप दिया है। अब इस आश्रम की देखरेख महंत रामदास जी महाराज करेंगे।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने अजनौल स्थित जटाधारी हनुमान मन्दिर एवं आश्रम परिसर में पौधारोपण किया और आश्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कई संतों एवं आमजनों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार है रंगों का त्योहार है होली पर मनुष्य को अपनी दुश्मनी छोड़कर एक दूसरे से प्रेम से रखना चाहिए। इस संसार में मनुष्य को भाईचारे के साथ रहना चाहिए। इस मौके पर मायाराम एडवोकेट, जलज त्रिपाठी, धर्मसिंह सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।