सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 09 मार्च। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा अटेर द्वारा ग्राम विकास स्फुटन समिति हमीरापुरा के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। भदौरिया ने महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों, पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम-2005 तथा घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के संबंध में बिस्तार से जानकारी दी। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के राघवेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष भदौरिया, सहायिका गीता देवी, आशा कार्यकर्ता पूजा भदौरिया, राजन देवी, शिवानी भदौरिया, कमला भदौरिया, मालती, विमला देवी, मंजू भदौरिया, सियाजानकी, आकांक्षा, निर्मला देवी, संतोष देवी, कल्पना भदौरिया, मीरा, नेहा भदौरिया, बिट्टा देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।