बगैर हुड़दंग के शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं होली : थाना प्रभारी

आलमपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 मार्च। होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए थाना आलमपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि होली का त्योहार हम लोगों के आपसी मतभेद खत्म करने के लिए बनाया गया है, इस त्योहार पर आपसी मतभेद खत्म करके भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाएं व होलिका दहन शांति पूर्ण तरीके से करं। थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपको उत्पाद करते मिले या कहि भी कोई उत्पाद की संभावना दिखे तो तुरंत मुझे कॉल करके बताएं, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर थाना आलमपुर स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

डीजे संचालकों को दिए नोटिस

थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बैठक के दौरान मौजूद लगभग आधा दर्जन डीजे संचालकों मौके पर ही नोटिस देकर रात दस बजे से सुबह छह बजे तक डीजे न बजाने की हिदायत दी और साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के संचालित होने तक बिल्कुल कम आवाज में सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर ही डीजे बजाने की बात कही।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष महताब सिंह कौरव, एसआई रामशरण शर्मा, एएसआई मुकेश बाथम, सियाशरण रजक, हिम्मत सिंह कौरव, दिनेश रजक, अमोल कौरव, शिखा विश्वकर्मा, मिंटू महतेले, भुवनेश तीतविलासी, उदयवीर कौरव, रानू तिवारी, विजय झा, किलोल सिंह, सिद्धांत कौरव, अजीज पठान, आनंद पटेल, तालिब खान सहित समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।