भिण्ड, 05 मार्च। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना परिसर मेहगांव में रविवार को थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर ने की। इस अवसर पर नायव तहसीलदार आनंद यादव, एसआई हरजेन्द्र सिंह चौहान, प्रशांत दीक्षित, नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे।
एसडीओपी ने रंगों के त्योहार होली की पूर्णिमा से लेकर रंग पंचमी तक एवं सब्बेरात को लेकर समझाइश देते हुए बताया कि होली के पर्व पर अनावश्यक रूप से नशे की हालत में वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वालो वालों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें दस हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा, वाईक पर तीन सदस्य बैठकर तेज गति से वाइक चलाने व हुड़दंग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। समस्त क्षेत्र वासी होली के पावन पर्व पर शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाएं। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी प्रकार का कोई अनावश्यक कार्य संपादित न करें, साथ ही बिजली विभाग को निर्देश जारी करते हुए लाइट की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ़ बनाए रखें। नगर परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि कस्बे में पानी की व्यस्तथा बनाए रखें।
इस अवसर पर एडवोकेट रामहरी शर्मा, सुभाष राठौर, इलियास खान, नप अध्यक्ष कंचन पिंटु राठौर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, पार्षद राकेश चौधरी, पार्षद रुवी हेमंत गुर्जर, बदन सिंह राठौर, जबर सिंह कुशवाह सहित नगर के गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित रहे।