भिण्ड, 05 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के ग्राम सिंगवारी में एक युवक ने किराये के घर में पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा बराकर पंखे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मालनपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक भारत भूषण तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी उम्र 43 वर्ष निवासी पिछोर डबरा जिला ग्वालियर, ग्राम सिंगवारी में किराए के कमरे में रह रहा था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उक्त युवक ने शनिवार शाम सात बजे कमरे में पड़ी अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना बगल रह रहे उसके साडू ने पूलिस को दी। उनकी सूचना पर थाना प्रभारी मालनपुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को उतारकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
मृतक के भाई विष्णुदत्त तिवारी उर्फ मिंटू ने बताया कि एक महिला हमारे भाई को कई दिनों से ब्लैक में एवं परेशान कर रही थी, उन पर किसी प्रकार का जादू टोना कर आया था जिस से प्रताडि़त होकर उन्होंने यह कदम उठाया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूर्व उसकी पत्नी अनीता दो बेटियों समीक्षा 16 वर्ष, प्रतीक्षा 13 वर्ष को लेकर के मायके चली गई थी। मृतक भारत भूषण कमरे में अकेला रहता था और नगर परिषद पिछोर के वार्ड क्र.छह का पूर्व पार्षद था। वर्तमान में उद्योग क्षेत्र में किसी इकाई में नौकरी कर अपना जीवन गुजार रहा था।