भोपाल, 02 मार्च। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में यातायात प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया भर के विकसित देशों के बराबर भारत में राजमार्ग अवसंरचना के विकास के लिए सभी हितधारकों के उत्कृष्ट योगदान पर जोर दिया। इस अवसर पर मंत्री के साथ पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव उपस्थित थे।
स्वागत भाषण में आईपीएस, निदेशक सीएपीटी पवन श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मेलन सड़क सुरक्षा, यातायात प्रौद्योगिकी, यातायात प्रबंधन, यातायात शिक्षा और यातायात नियमों के प्रवर्तन पर केन्द्रित है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और अन्य हितधारक भाग ले रहे हैं। उन्होंने ट्रैफिक टेक्नोलॉजीज पर पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य डोमेन विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल ने नवीनतम यातायात तकनीकों के बारे में सीखने के लिए सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास किया है। सम्मेलन के संचालक सहायक निदेशक धर्मेन्द्र नाथ सिंह ने किया। उन्होंने निदेशक सीएपीटी पवन श्रीवास्तव और ब्यूरो के अन्य अधिकारियों को उनके मार्गदर्शन, समर्थन और सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।