नारायण विहार कॉलोनी से चोरी गई रायफल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

थाना गोला का मन्दिर पुलिस ने की कार्रवाई

ग्वालियर, 02 मार्च। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा थानों में लंबित नकबजनी के अपराधों में चोरी गया माल मशरूका बरामद कर आरोपियों को पकडऩे हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रांतर्गत नारायण विहार कॉलोनी से गत 18 फरवरी को एक 315 बोर की रायफल चोरी हुई थी, जो कि ग्राम तिलौंधा थाना सरायछोला जिला मुरैना के रहने वाले एक व्यक्ति पर पास देखी गई है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने तत्काल एएसपी शहर (पूर्व/ अपराध) राजेश दण्डोतिया को थाना गोले का मन्दिर की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त चोरी गई रायफल को बरामद कर आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक रामनरेश यादव के द्वारा थाना गोले का मन्दिर पुलिस की एक टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई हेतु ग्राम तिलौंधा थाना सरायछोला जिला मुरैना भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम तिलौंधा में मुखबिर के बताए हुलिया के संदिग्ध की तलाश की गई, तलाशी के दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को उसके घर के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गए संदिग्ध से थाना गोले का मन्दिर क्षेत्र से चोरी गई रायफल के संबंध में पूछने पर उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर उसने उक्त राफयल चोरी करना स्वीकार किया और पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी की निशादेही पर चोरी गई रायफल आरोपी के घर से बरामद की। थाना गोले का मन्दिर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को थाना के अपराध क्र.123/23 धारा 380 भादंवि में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक रामनरेश यादव, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक महावीर गुर्जर, उमाकांत शर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।