एसपी ने आठ अपराधियों पर किया 35 हजार का ईनाम घोषित

भिण्ड, 02 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने आठ अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पुरुष्कृत किया जाएगा।
जिन अपराधियों पर ईनाम घोषित की गई है, उनमें अपराधी जाकिर खान पुत्र मुन्नू खान एवं आदिल खान पुत्र हामिद खान निवासी वार्ड क्र.सात मिहोना थाना मिहोना, बंजारे का पुरा मौजा पिपरौली थाना गोहद निवासी राकेश एवं प्रवेश पुत्रगण रामचरण परिहार पर पांच-पांच हजार रुपए, पूरन उर्फ पुत्तू पुत्र रामचरण परिहार पर 7500 रुपए, जगमोहन पुत्र सत्यनारायण परिहार, मंगल उर्फ बल्ली पुत्र रामचरण परिहार एवं वाहिद खान पुत्र बब्बू खान निवासी वार्ड क्र.सात मिहोना हाल बप्पा मील के सामने गली जालौन उप्र पर 2500-2500 रुपए का ईनाम घोषित किया है।