गृहनिर्माण मण्डल अध्यक्ष तिवारी पहुंचे दंदरौआ

डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महाराज से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 25 फरवरी। मप्र शासन के गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की और महंत रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
महाराज ने आशुतोष तिवारी को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष तिवारी ने महाराज से चर्चा करते हुए कहा कि दंदरौआ धाम में आकर शांति की अनुभूति होती है। मैं इस क्षेत्र में जब भी आता हूं, दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमान जी महाराज के दर्शन करता हूं। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, हरीओम बरुआ सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।