जिला स्तरीय रोजगार मेले में 82 करोड़ के ऋण वितरित
भिण्ड, 23 फरवरी। जिला स्तरीय रोजगार मेले में शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि एवं अपर कलेक्टर जेपी सैय्याम के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने रोजगार मेले में पधारे हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार मेला एवं विकास यात्राओं का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में अभी तक कई रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की बैंकों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। इस माह में 82 करोड़ रुपए के ऋण विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं हेतु स्वीकृत एवं वितरित किए गए, जिसमें 2215 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। जिनका वितरण आज के रोजगार मेले में चैक एवं स्वीकृत पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि ने कहा कि आप अपने कार्य को ईमानदारी एवं लगन के साथ करें, प्रदेश सरकार आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं।
अपर कलेक्टर जेपी सैय्याम ने कहा कि जिले के उपलब्ध खनिज संपदा के आधार पर भी अपने कुटीर उद्योग स्थापित कर सकते हैं। एलडीएम प्रताप सिंह ने विभिन्न विभागों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा जिला प्रशासन को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि बैंको को जिला प्रशासन जो सहायोग प्रदान हो रहा है जिसके कारण ही जिले की सभी बैंक शाखाएं लक्ष्य पूरा कर पा रही हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सेडमैप के जिला समन्वयक द्वारा संचालित विभिन्न कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, साइबर सिक्योरिटी एवं सेफ नेट सर्फिंग के संबंध में नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड में अपना पंजीयन करा सकते हैं।