राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

मिहोना, 23 फरवरी। शा. गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ गत मंगलवार को एकीकृत माध्यमिक शाला ग्राम इमलाहा में हुआ। छात्रों ने शिविर स्थल पर पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई कर ग्राम में स्वच्छता रैली निकाली। बौद्धिक सत्र में इमलाहा सरपंच ने छात्रों को एकजुट रहने और अपना लक्ष्य निर्धारित करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. वीरेन्द्र कुमार ने स्वच्छता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि यह सबकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि हम सब अपना परिवेश स्वच्छ रखें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह शिविर जन स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता जन जागरण हेतु युवा टीम रहेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिविरार्थियों को बधाई दी और मित्रवत रहने की कामना की। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ. अभिषेक तिवारी, आशुतोष पचौरी, कवि हरीबाबू निराला, राजेन्द्र सिंह राय, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।