पीएम आवास योजना से नगरीय क्षेत्र ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी झोपडिय़ों को पक्के मकान में बदलने का काम किया गया : कामना सिंह

भिण्ड, 23 फरवरी। विकास यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया के नेतृत्व में विकास खण्ड लहार के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा पहुंची। जहां ग्राम पंचायत ररुआ नं.दो एवं गांगेपुरा में उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। उन्होंने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विकास खण्ड अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने शासन की विभिन्न योजनाओं को रेखांकित करते हुए ग्रामीणजनों से कहा कि आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाएं प्रारंभ की गई हैं, जिनका लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्का मकान बनाकर देने का काम किया गया है। गरीब का सपना होता था कि उसका भी पक्का मकान हो और आज नगरीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी झोपडिय़ों को पक्के मकान में बदलने का काम किया गया है। प्रदेश में किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि से लेकर कृषि कार्यों में ऋण उपलब्ध कराना हो या फिर कृषि कार्य के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना हो तो सरकार योजनाओं के माध्यम से कृषक बंधुओं को प्रशिक्षण दिला रही है ताकि किसान नई-नई तकनीकों से खेती की ओर अग्रसर हो सकें।