पास ही फैंका जा रहा कचरा खाकर बीमार हौ रहे मूक जानवर
भिण्ड, 22 फरवरी। मालनपुर में प्रदूषण नियंत्रण और उद्योग विभाग द्वारा फैक्ट्री प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी के आसपास पौधारोपण करें, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और क्षेत्रवासियों को प्रदूषण से राहत मिल सके। कुछ कंपनी प्रबंधन ने पौधारोपण तो किया, लेकिन देख-रेख ना होने के अभाव में पौधे सूख रहे हैंञ ऐसा ही नजारा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित स्मार्ट कंट्रोल कंपनी में देखने को मिला, कंपनी द्वारा बाहर पौधारोपण करने की वाहवाही तो लूट ली, लेकिन लेकिन अब देख देख-रेख के अभाव में वृक्ष सूख रहे हैं।
कंपनी बाहर फैंक रही दूषित कचरा
कंपनी से निकलने वाला बदबूदार कचरा कंपनी के बहार फैंका जा रहा है, जिसे खाकर आवारा मूक जानवर बीमार पड़ रहे हैं। जिसे देखकर वहां से निकल रहे राहगीरों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित शिकायत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कंपनी से बदबूदार कचरे को खाकर आवारा पशु मौत के मुंह में जा रहे हैं और इससे क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है। जिससे रहवासियों को कई तरह की बीमारियां फेलने का डर सता रहा है। मालनपुर निवासियों ने लिखित शिकायत के माध्यम से कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है-
आपका कहना सही है, कंपनी द्वारा बाहर खुले में लगातार दूषित और गंदा कचरा फैंका जा रहा है, जिसकी शिकायत हमने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से की है।
सुल्तान सिंह बघेल, समाजसेवी, वार्ड क्र.दो सिंघवारी नगर परिषद मालनपुर
हमारी कंपनी से ऐसा कोई कचरा नहीं निकलता है, पौधे सूख रहे हैं उनका ध्यान रखा जाएगा, हमने माली भी लगाया है जो पेड़ पौधों की देख-रेख करता है।
धर्मेन्द्र यादव, मैनेजर स्मार्ट कंट्रोल
शिकायत मिली है, कंपनी को नोटिस जारी करेंगे, शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मनोज कुमार शर्मा, मुख्य नपा अधिकारी, नगर परिषद मालनपुर
आपके द्वारा जानकारी मिली है, दिखवाते हैं।
एचएस मालवीय, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड