द सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 22 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित द सुप्रीम पीपीडी कंपनी परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त कंपनी के कर्मचारियों की अनेकों प्रकार की जांच की गई। जिसमें बीपी, आंखों की जांच एवं मौसम बीमारियों की जांच, शुगर की जांच कर दवाईयां वितरण की गईं।
शिविर में ग्वालियर ईएसआई हॉस्पिटल लोको की डॉ. शिल्पा, डॉ. जयसवाल, डॉ. जादौन, डॉ. प्रेम एवं महेश्वरी हॉस्पिटल ग्वालियर के स्टाफ ने समस्त कर्मचारियों को बीमारी से बचने के फायदे बताए, प्रत्येक दिन व्यक्ति को कम से कम आधे घण्टे व्यायाम एवं हेल्दी भोजन करना चाहिए। तली हुई चीजें कम से कम खाएं। गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में संस्थान में कार्यरत प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों ने लाभ उठाया। सुप्रीम कंपनी के एचआर मैनेजर योगेश सिंह चौहान और प्रबंधन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर परीक्षण संपन्न हुआ।