भिण्ड, 22 फरवरी। आम आदमी पार्टी जिला इकाई भिण्ड ने दिल्ली में शैली ओबरॉय की जीत पर जश्न मनाया और सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर पार्टी पूर्व जिला सचिव धीरज गुप्ता ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी काम करने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस भ्रष्ट और बीजेपी जुमले वाली पार्टी है। दिल्ली की जनता ने पहले 15 साल पुरानी कांग्रेस की सरकार हटाई और अब एमसीडी में 15 साल से शासन कर रही बीजेपी सरकार को हराकर आम आदमी पार्टी का मेयर जताया है। यह दिल्ली जनता की जीत है कि दिल्ली की जनता ने काम के आधार पर सरकार बनाई और अब अरविन्द केजरीवाल के कामों को देख कर मप्र की जनता भी तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है, आने वाले समय में आम आदमी पार्टी मप्र में 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक तीसरे विकल्प के रूप में मप्र के अंदर मजबूत स्तंभ खड़ा करेगी। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे मप्र में शिद्दत के साथ मेहनत के साथ सदस्यता अभियान में जुटे हुए हैं, मप्र की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही पर्याप्त समय दिया है, उसके बाद भी आज भिण्ड जिला विकास के मामले में बहुत पीछे है, इसलिए इस बार जनता इन दोनों ही भ्रष्ट पार्टियों को हराकर मप्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी।