सबसे अधिक बोली जाने वाली मातृभाषा है हिन्दी
भिण्ड, 21 फरवरी। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने हिन्दी के कवि आशुतोष शर्मा नंदू का माल्यार्पण, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं कवि रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित पुस्तक गीतांजलि सप्रेम भेंट की।
इस अवसर पर युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहु-भाषावाद को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 फरवरी को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने के पीछे प्रेरणा है कि भाषाएं और बहु-भाषावाद समावेश को आगे बढ़ा सकते हैं और सतत विकास लक्ष्य किसी को पीछे नहीं छोडऩे पर ध्यान केन्द्रित करते हैं और हिन्दी सबसे ज्यादा बोलने वाली मातृभाषा है।
किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि दुनियाभर की भिन्न-भिन्न जातियों, धर्मों, संप्रदायों और अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं। इन्हीं विभिन्नताओं की तह में एक ऐसी एकता और समता फैली हुई है, जो सबको एक साथ जोड़ती है। भाषा वह आईना है, जिसमें व्यक्ति की संस्कृति और सभ्यता झलकती है। इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, मनीष शर्मा, अजीत सिंह, रामूसिंह, पुष्पेन्द्र नरवरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।