एनएसएस स्वयं सेवकों को अनुशासित जीवन जीना सिखाती है : विमल

एमजेएस कॉलेज के सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 21 फरवरी। शा. एमजेएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया के मार्गदर्शन में शामावि विक्रमपुरा में किया जा रहा है। मंगलवार को सातवें दिन शिविर का समापन पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल, प्रो. राजेन्द्र राठौर और केके रायपुरिया उपस्थित रहे।
प्राचार्य मालवीय विमल ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस स्वयं सेवकों को अनुशासित जीवन जीना सिखाती है और एक अनुशासित व्यक्ति ही देश के निर्माण में अपनी सही भूमिका निभा सकता है। प्रो. राजेन्द्र राठौर ने छात्रों को बताया कि हमें पर्यावरण के साथ सामंजस्य स्थापित करके विकास कार्य करने होंगे तभी हम और हमारा पर्यावरण बचेगा। प्रो. केके रायपुरिया ने छात्रों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया ने कहा कि ऐसे शिविर छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, यह शिविर उनमें आत्मविश्वास पैदा करते है। मंच संचालन राज सिंह सेंगर ने किया। मंच पर स्वयं सेवकों में से मुख्य अतिथि के रूप में नेहा गोयल तथा अध्यक्ष के रूप में अभिषेक शाक्य उपस्थित रहे। शिविर समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. रविकांत, डॉ. ममता भदौरिया, डॉ. रिचा सक्सेना, प्रो. प्रभा तिवारी, प्रो. निर्मला खलको, प्रो. देवेन्द्र तोमर, प्रो. बीनू सिंह, प्रो. राजीव जैन, महेश चौधरी, मुकेश बाथम, अनिल, रवि इत्यादि की उपस्थिति में सभी स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पल्लवी भदौरिया, नेहा पाल, प्रकाश, ईशु भदौरिया, सूरज सगर, सायमा अंसारी, सृष्टि शर्मा, संतोष, शिवम शर्मा, अभिषेक इकनौरिया, अंकुश, रहनुमा खान, सायमा अंसारी, मनीष सिंह, नेहा गोयल, अभिनेन्द्र, गुनगुन बघेल, पूनम बघेल, मोहिनी, मुस्कान कुशवाह, राज गोयल, आदित्य आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।