रोग को कभी छोटा नहीं समझें : एसडीएम प्रजापति

मिहोना में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित

भिण्ड, 21 फरवरी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में मप्र जन अभियान परिषद रौन एवं वण्डर पब्लिक सेंट्रल स्कूल मिहोना के सहयोग से विद्यालय परिसर, मछरिया रोड मिहोना में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन रतन ज्योति चेरिटेबिल ट्रस्ट ग्वालियर के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमें 183 रोगियों के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा 61 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ग्वालियर ले जाया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से मौजूद एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि उम्र के चलते शारीरिक अवस्था में मोतियाबिंद की समस्या होती है, बढ़ती उम्र के साथ प्राय: नेत्र का परीक्षण कराते रहना चाहिए, समय रहते रोग का निदान अवश्य कराएं। मानव के शरीर में 11 इन्द्रियां हैं, मानव देह का नेत्र सबसे महत्वपूर्ण अंग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश दोहलिया ने की एवं मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा मंचासीन रहे। संचालन हरिबाबू निराला एवं आभार प्रदर्शन आशुतोष दौहलिया ने किया। इस अवसर पर प्रेम नारायण बरुआ, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, नरेश प्रसाद त्यागी, अनिल बोहरे, रमाकांत दीक्षित, गौरव झा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।