पीएम स्वनिधि योजना से प्रमोद के जीवन में आया बदलाव

भिण्ड, 17 फरवरी। जिले के प्रमोद राठौड़ ऑटो पार्ट्स का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। छोटी दुकान और सामान के अभाव में आमदनी कम हो पाती थी। जिससे ऑटो पार्ट्स का काम धीरे-धीरे ठप होने लगा था। इन परिस्थितियों के चलते प्रमोद घर पर बैठने को मजबूर हो गए थे। उनके पास जो थोड़ी बचत राशि थी, वह भी कुछ दिनों में खत्म हो गई एवं घर का राशन अनाज भी खत्म हो गया था और उनके परिवार के सामने अनेक समस्याएं निर्मित हो गई थीं।
प्रमोद राठौड़ को विकास यात्रा के दौरान पता चला कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चालू की गई है, जिसके द्वारा छोटे व्यापारी 10 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं और उसे धीरे-धीरे एक साल के अंदर जमा करना है। तब प्रमोद ने ऑनलाइन की दुकान पर जा कर अपना पंजीयन कराया, जिसके बाद नगर पालिका द्वारा मेरा आवेदन बैंक में पहुंचाया गया। फिर बैंक द्वारा कॉल कर बुलाया गया और सारे दस्तावेज जमा कराए गए। इसके बाद प्रमोद को 10 हजार का लोन प्रदान किया गया। प्रमोद बताते हैं कि उससे अपना ऑटो पार्ट्स का छोटा सा व्यवसाय फिर से शुरू किया। इसके उपरांत एक साल पश्चात मैंने अपना 10 हजार का लोन पूर्ण कर 20 हजार का लोन लिया, फिर अपने व्यवसाय को थोड़ा बढ़ाया और 50 हजार का लोन लिया। जिससे मेरे सामाजिक और आर्थिक जीवन में बहुत बदलाव आया, अब मैं अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहा हूं।