भिण्ड, 17 फरवरी। गोहद चौराहा थाना इलाके के ग्राम छीमका कॉलोनी में बिजली अधिकारियों द्वारा चैकिंग के दौरान अमानक सफेद तार डालकर बिजली का उपयोग करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। उन लोगों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविन्द्र सिंह गौर पुत्र रणधीर सिंह गौर सहायक यंत्री मप्र मध्य क्षेत्र विवि कंपनी गोहद ने शुक्रवार को पुलिस थाना पहुंचकर बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बिजली चैकिंग के दौरान ग्वालियर रोड स्थित छीमका कॉलोनी पहुंचा तो वहां नर्सरी के पीछे रहने वाले केशव सिंह तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर, फेरन सिंह पुत्र दाताराम एवं राकेश कुशवाह पुत्र शिवदयाल कुशवाह अवैध रूप से अपना-अपना सफेद रंग का अमानक स्तर का तार प्रयोग कर विद्युत का उपयोग कर रहे थे। जबकि डीएम द्वारा धारा 144 के तहत अमानक तार का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने सहायक यंत्री की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।