ट्रक की टक्कर से कार सवार एक की मौत, एक घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहगांव थाना क्षेत्र में ग्राम गिगरखी के पास हुई दुर्घटना

भिण्ड, 12 फरवरी। मेहगांव थाना क्षेत्र में भिण्ड-ग्वालियर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गिगरखी के पास ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक हरीबाबू पुत्र रामसागर शर्मा निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने भाई वीरेन्द्र एवं अमित के साथ रविवार की अल सुबह कार में सवार होकर भिण्ड के लिए वापस लौट रहा था। सुबह करीब साढे तीन बजे जब वह ग्वालियर से चलकर भिण्ड रोड पर ग्राम गिगरखी के पास स्थित पंडित ढावा के पास पहुंचा तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक क्र. यू.पी.75, बी.टी. 3077 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी कार में सामने से टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार उसके भाई अमित पुत्र रामसागर शर्मा उम्र 32 साल की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक अन्य भाई वीरेन्द्र पुत्र रामसागर शर्मा उम्र 42 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस मृतक एवं घायल को लेकर मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची, जहां से ड्यूटी चिकित्सक ने मृतक को पीएम के लिए एवं घायल को उपचार के लिए ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।