ऑटो-बैगनार भिड़न्त में एक की मौत, नौ लोग घायल

गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में ग्राम बूटीकुइया के पास हुई दुर्घटना

भिण्ड, 12 फरवरी। गोहद चौरहा थाना क्षेत्र के बूटी कुइयां गांव पर ऑटो और बैगनार कार में आमने-सामने से भिड़न्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत गई तथा नौ लोग घायल हो गए। जिसमें पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें घटना स्थल से ग्वालियर रेफर किया गया तथा चार घायलों को गोहद अस्पताल भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
गोहद चौराहा पुलिस ने बताया कि ग्वालियर से भिण्ड की ओर जा रहे ऑटो क्र. एम.पी.07 आर.ए.0798 एवं भिण्ड से ग्वालियर की ओर जा रही बैगनार कार क्र. एम.पी.07 जेड.ए.2982 की बूटीकुइया गांव पर आमने-सामने भिड़न्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो तथा नौ लोग घायल हो गए। जिसमें पांच घायलों को घटना स्थल से ही ग्वालियर रेफर किया गया। गोहद पहुंचे घायलों में जनने पुत्र राजाराम तोमर उम्र 55 वर्ष धर्मेन्द्र पुत्र धर्मसिंह सिकरवार उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम छीमका, राजू पुत्र रामदास पवैया उम्र 27 वर्ष निवासी धीरसिंह का पुरा गोरमी, दीनदयाल पुत्र मटरेलाल उम्र 50 वर्ष निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर हैं।