भिण्ड, 19 जनवरी। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श योग एवं जनजागृति शिविर का आयोजन विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम जरपुरा में किया गया। जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा लाभार्थी 128, होम्योपैथी चिकित्सा लाभार्थी 110, योग लाभार्थी 16, स्कूल शिक्षा छात्र स्वास्थ्य परीक्षण 63 कुल लाभार्थी संख्या 317 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बच्चों को योग सिखाया गया और उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वांस रोग, स्त्री रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि का परीक्षण एवं नि:शुल्क आयुर्वेदिक और होम्योपेथिक औषधीय वितरण एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई।
सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। परिसर में उपस्थित ग्रामीणजनों को आयुष विभाग के क्रियाकलापों में योग से निरोग, स्वर्ण प्राशन योजनाओं आदि की जानकारी दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत मेघपुरा के सरपंच सत्यभान नरवरिया, शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार पाराशर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र राजपूत, डॉ. अनिल राठौर, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह इंदौरिया, आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर आशीष शर्मा, सुघर सिंह, रामनरेश नागर, होम्योपैथी कम्पाउण्डर चरण सिंह तोमर, दवासाज राकेश बाबू, अरुण रघुवंशी, योग प्रशिक्षक तुलाराम, योग सहायक अरविंद कुमार, शौकीन सिंह, लक्ष्मी सिंह, लाखन सिंह योग सेवक आदि के विशेष सहयोग से शिविर संपन्न हुआ।